नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। एलन मस्क (Elon Musk) आज से माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर अपनी Blue Tick सर्विस को एक बार फिर से रीलॉन्च यानी एक बार फिर से इस सर्विस को शुरू करने वाले हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की गई है। ट्वीट में ना केवल इस बात का जिक्र है कि Twitter Blue Tick Subscription को आज से शुरू किया जाएगा बल्कि इस सब्सक्रिप्शन के लिए कितने पैसे चुकाने होंगे, इस बात को भी साफ किया गया है।

Twitter Blue Tick Subscription Price :
ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है, वेब यूजर्स के लिए ब्लू टिक बैज की मंथली कीमत 8 डॉलर (लगभग 659 रुपये) तय की गई है। लेकिन वहीं, अगर आपके पास Apple ब्रांड का iPhone है यानी अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आपको हर महीने ब्लू टिक बैज रखने के लिए 11 डॉलर (लगभग 907 रुपये) का भुगतान करना होगा। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही आईफोन यूजर्स के लिए ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर से बढ़ाकर 11 डॉलर प्रतिमाह करने की जानकारी मिली थी। वहीं, अगर एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी आपको प्रतिमाह 8 डॉलर (करीब 659 रुपये) का ही खर्च आएगा।

https://twitter.com/Twitter/status/1601692766257709056?s=20&t=xJAcst7x_U8ntfH98FVIIA

Twitter Blue Tick Benefits :
बता दें कि ट्विटर ने 11 दिसंबर को किए अपने ट्वीट में ना केवल कीमत बल्कि और भी कई ट्वीट किए हैं जिनमें सब्सक्रिप्शन खरीदने के बेनिफिट्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। जैसे कि यदि कोई यूजर अगर सब्सक्रिप्शन खरीदता है तो उन्हें ट्वीट को एडिट करने, 1080 पिक्सल वीडियो को अपलोड करने, रीडर मोड और ब्लू चेकमार्क (आपका अकाउंट रिव्यू करने के बाद) की सुविधा मिलेगा। एक अन्य ट्वीट में ट्विटर ने इस बात की भी जानकारी है कि जल्द बिजनेस अकाउंट्स के ऑफिशियल लैबल को गोल्ड चेकमार्क के साथ रिप्लेस किया जाएगा। इसके बाद सरकार और अन्य जरूरी अकाउंट्स को ग्रे चेकमार्क दिया जाएगा।

यूजर अपने हैंडल, डिस्प्ले पर दिखाई दे रहे अपने नाम व प्रोफाइल फोटो को चेंज कर सकेंगे। लेकिन एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि आप इन सब चीजों को बदल तो सकेंगे लेकिन जब तक आपका अकाउंट फिर से रिव्यू नहीं कर लिया जाता आप अस्थायी रूप से आपना ब्लू टिक खो देंगे।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.