रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। राजधानी के दिन दयाल उपाध्याय नगर इलाके में गुरुवार 15.12.2022 को चाकूबाजी की घटना सामने आई। पुराने विवाद पर आरोपी ने प्रार्थी के जांघ पर धारदार चाकू से वार कर दिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करमा चौक चंगोराभाठा में प्रार्थी मोहित बोरकर पिता दीपक बोरकर उम्र 17 साल रात्रि करीबन 8:30 बजे अपने दोस्तो के साथ चाय पी रहा था। तभी अचानक वहां पर आरोपी सोहेल खान आ पहुंचा और पुराने विवाद पर झगड़ा करना शुरू कर दिया। प्रार्थी ने जब गाली देने से मना किया तब आरोपी सोहेल खान ने अपने पास रखे बटनदार चाकू से मोहित बोरकर के जांघ पर मारकर चोट पहुंचाया। इस घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई, जिसमे मामले को विवेचना में लेते हुए पीड़ित का मुलायजा एम्स अस्पताल में कराया गया और डीडी नगर पुलिस आरोपी के पतासाजी में जूट गई।

आरोपी को पकड़ने के बाद घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया, जो आरोपी के द्वारा अपने मेमोरण्डम कथन में घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू को पेश करने पर समक्ष गवाह के स्टील का बटनदार आमानक चाकू को जप्त किया गया। जप्त चाकू अमानक होने से प्रकरण में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गई है और आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 16-12-2022 (शुक्रवार) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।