लखनऊ/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को क्वीन के नाम से भी जाना जाता है। एक्ट्रेस अपनी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी बोल्ड इमेज के लिए भी जानी जाती हैं। रानी ने अब तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। रानी खुलकर अपनी बातें सभी के सामने रखती हैं। हालांकि पिछले काफी वक्त से रानी फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच रानी चटर्जी ने जातिवादी को लेकर खुलकर अपनी बात सभी के सामने रखी हैं। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि भोजपुरी इंडस्ट्री किस तरह से एक बुरे दौर से गुजर रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि पहले भोजपुरी इंडस्ट्री आगे बढ़ रही थी, लेकिन अब वो वापस पीछे की ओर जाने लगी है। रानी का कहना है कि भोजपुरी इंडस्ट्री अब एक एल्बम की तरह बनकर रह गया है।

पूरे मामले की अगर बात करें तो रानी का कहना है कि, भोजपुरी इंडस्ट्री में जातिवाद काफी बढ़ गया है। ये नशे की तरह नए सितारों को बर्बादी की ओर लेकर जा रहा है। उन्होंने रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे सितारों के साथ काम किया है। लेकिन उनके बीच कभी जातिवाद का विवाद देखने को नहीं मिला। एक्ट्रेस का मानना है कि आज के दौर में सब बदल गया है। सितारे खुद एक-दूसरे पर जाति को लेकर वार-पलटवार करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, ये तंज एक्ट्रेस ने खेसारी लाल याद और पवन सिंह के बीच चल रहे विवाद को लेकर कहा है। रानी ने दोनों सितारों को नसीहत देते हुए कहा कि, किसी को भी अश्लील गाने नहीं गाने चाहिए। भोजपुरी का टेस्ट थोड़ा अलग है, लेकिन मर्यादा किसी को भी नहीं भूलनी चाहिए। किसी का नाम लेकर उसपर गाने नहीं बनाने चाहिए। बता दें, बीते दिनों पहले ये देखा गया था कि खेसारी ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि, कुछ लोग उनकी बेटी की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल कर अश्लील गाने बना रहे हैं। जिसके चलते एक्टर काफी परेशान भी नजर आए थे।