नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। अब आपको देश के हवाईअड्डों पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने बैग से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एयरपोर्ट पर जल्द ही यात्री बैग से लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर निकाले बिना एंट्री कर पाएंगे, क्योंकि हवाई अड्डे पर नए मॉडर्न स्कैनर्स लगाए जाएंगे। जिसके बाद यात्री ट्रे में लैपटॉप, मोबाइल और चार्जर रखे बिना एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से क्लियर कर पाएंग। इसके बाद एयरपोर्ट पर आपको सिक्योरिटी चेक के लिए लंबी-लंबी लाइन में अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विमानन सुरक्षा की निगरानी करने वाली संस्था BCAS ने हवाईअड्डों पर कंप्यूटर टोमोग्राफी तकनीक पर आधारित स्कैनर लगाने की सिफारिश की है। इस तकनीक पर आधारित स्कैनर इंस्टॉल होने के बाद आपको अपने सामान से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निकालने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि मौजूदा वक्त में हवाईअड्डों पर इस्तेमाल किए जाने वाले स्कैनर हैंड बैगेज के अंदर की चीजों की द्वि-आयामी तस्वीर दिखाता है। एविएशन सिक्योरिटी रेगुलेटर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) एक महीने के अंदर टेक्निकल नॉर्म जारी करेगा, जिसके बाद एयरपोर्ट पर बैग स्क्रीनिंग के लिए नए मॉडर्न स्कैनर्स लगाए जाएंगे।
पहले इन हवाई अड्डों पर लगेंगे नए मॉडर्न स्कैनर्स :
अमरीका और यूरोप के कई एयरपोर्ट पर पहले से ही इन मॉडर्न स्कैनर्स का इस्तेमाल हो रहा है, जो बिना किसी दिक्कत के यात्रियों की सिक्योरिटी चेक में मदद कर रहा है। हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा है कि हमारा उद्देश्य यात्रियों को तेजी से और बेहतर सुरक्षा उपकरणों के साथ निकालना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नए मॉडर्न स्कैनर्स पहले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे सभी प्रमुख एयरपोर्ट्स पर लगेंगे। वहीं फिर एक साल के अंदर अन्य एयरपोर्ट पर भी ये स्कैनर लगाए जाएंगे।
यात्रियों को करना पड़ रहा भीड़ का सॉामना :
हाल ही में दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के मुख्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टर्मिनलों पर चेक-इन और सिक्योरिटी चेक से गुजरने के लिए यात्रियों की घंटों कतार लग रही थी, जिससे यात्रियों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ के कारण कुछ फ्लाइट भी देरी से रवाना हो रही हैं। इसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी एयरपोर्ट का दौरा किया था, जिसके बाद एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था में सुधार भी किया गया था।