नई दिल्ली/रायपुर। आज फादर्स डे के अवसर पर भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने बच्चे की पहली तस्वीर फैन्स के साथ साझा की। युवी ने साथ ही अपने बेटे के नाम की जानकारी भी फैन्स को दी। बच्चे का नाम ओरियन कीच सिंह (Orion Keech Singh) रखा गया है। उन्होंने ट्विटर पर पत्नी और बेटे के साथ तस्वीर को शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा, “ओरियन कीच सिंह दुनिया में आपका स्वागत है। मम्मी और डैडी अपने छोटे बेटे से काफी प्यार करते हैं। आपकी आंखें आपकी मुस्कुराहट की तरह टिमटिमाती रहती हैं। जैसा की आपका नाम किसी तारे पर लिखा हो।” युवराज ने अपने ट्वीट के अंत में पत्नी को फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी। पत्नी हेजल कीच ने भी युवराज को फादर्स डे की बधाई थी। उन्होंने एक पिक्चर भी शेयर की जिसमें युवी बेटे को गोद में लेकर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में एक अन्य फोटो भी है। शायद हेजल अपने पिता को फादर्स डे की बधाई दे रही हैं। युवराज के बेटे के नाम में मां के उपनाम को भी जगह दी गई है।
बता दें युवराज सिंह ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वो कुछ समय तक कई विदेशी क्रिकेट लीग में खेलते हुए भी नजर आए।