नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नागा गुफा (Naga Cave) फांग नागा की खाड़ी में स्थित एक ऐतिहासिक गुफा है। यह गुफा करीब 3000 से 5000 साल पुरानी बताई जाती है। थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद डिटेल के अनुसार, सांप की तरह दिखने वाला चट्टान पूर्वोत्तर थाईलैंड के फु लंगका नेशनल पार्क (Phu Langka National Park) में स्थित नागा गुफा में स्थित है।

ऐसा माना जाता है कि इस चट्टान का निर्माण लगभग 100,000 साल पहले हुआ था। इसकी खोज साल 2020 में राष्ट्रीय उद्यान में पानी के टैंकों की सफाई करने वाले परिषद के अधिकारियों की एक टीम द्वारा की गई थी।

पूर्वोत्तर थाईलैंड के बुएंग कान (Bueng Kan) प्रांत में स्थित नागा गुफा में एक विशाल चट्टान की आकृति बिल्कुल एक विशालकाय सांप की तरह है। इस खास चट्टान को लेकर कई अलग-अलग कहानियां चलती रहती हैं। कई स्थानीय लोगों का मानना है कि यह चट्टान उनके लिए बारिश लेकर आती है। इसलिए लोग इसे एक देव की तरह मानते हैं। हालांकि इन कहानियों को लेकर कोई प्रमाण नहीं मिला है। इसलिए इनकों एक प्रचलित लोक कहानी माना जाता है।

इस गुफा की तस्वीरें खूब वायरल होती रहती हैं। हाल ही में एक पोस्ट में दावा किया गया था कि यह चट्टान श्रीलंका में स्थित है। जबकि यह दावा पूरी तरह से गलत था। बैंकॉक पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते यह चट्टान टूट गई और पानी की धार से पत्थर कटकर सांप के आकार का हो गया।