नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उद्योगपति गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर हंगामा जारी है। ताजा खबर यह है कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है। सोमवार को कांग्रेस नेता न केवल संसद के बजट सत्र में, बल्कि सड़क तक इस मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालयों और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखाओं के सामने प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली में एनएसयूआई-यूथ कांग्रेस की ओर से संसद थाने स्थित एसबीआई कार्यालय और एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं कांग्रेस सांसद संसद भवन में गांधी प्रतिमा के पास धरना देंगे। कांग्रेस को अडानी मुद्दे पर अन्य विपक्षी दलों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन यह देखना होगा कि इस विरोध प्रदर्शन में भारत राष्ट्र समिति, आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियां शामिल होती हैं या नहीं। बसपा और जनता दल (सेक्युलर) ने इस विरोध प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी है। कांग्रेस का आरोप है कि वह इस मुद्दे पर संसद में बात करना चाहती है, लेकिन सरकार मौका नहीं दे रही। विपक्ष का आरोप है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों जैसे एसबीआई और एलआईसी में अडानी समूह के निवेश का मध्यम वर्ग की बचत पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।