कुशीनगर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने 2 बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। पिता बेटी के प्रेम-प्रसंग से बेहद नाराज था। इसी नाराजगी में उसने बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। कुशीनगर के तमकुहीराज के सीओ जितेंद्र कालरा ने बताया, ‘राजपुर बगहा गांव में कन्हैया यादव नामक व्यक्ति ने अपनी 20 साल की बेटी रूबी की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया। चौकीदार की सूचना के आधार पर शव बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’ उन्होंने कहा उनकी बेटी प्रेम प्रसंग में किसी से बात कर रही थी, इसी आवेश में आकर पिता ने बेटे भरत यादव और राहुल के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी।’
पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर मृतका के पिता कन्हैया यादव, चाचा भरत यादव, छोटे भाई राहुल यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद यह पता चला है कि युवती को पहले पीटा गया है। उसके बाद उसके गले का हड्डी तोड़कर हत्या की गई है। सोमवार को इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी ने बताया कि पूछताछ में मृतका के आरोपी पिता कन्हैया यादव ने बताया है कि 14 फरवरी को घर के सदस्य शादी समारोह में गए थे। रूबी खाना बनाने के लिए घर रुक गई थी। दोपहर में वह अकेली थी। जब एक बजे पिता अचानक घर पहुंचे तो उन्होंने घर में रूबी और एक युवक को एक साथ पाया।
गुस्से में मोड़ा बेटी का गला :
यह देख कन्हैया बेहद नाराज हुआ। लड़की के पिता को देख युवक फौरन वहां से भाग गया। इसके बाद पिता ने गुस्से में आकर रूबी को पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने रूबी को इतना पीटा कि वो बेहोश हो गई। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बेटी का गला मोड़कर तोड़ दिया। जिससे रूबी की मौत हो गई। इसी दौरान बेटा राहुल और भरत आ गए। कन्हैया ने सारी बात बेटों को बताईं, जिसके बाद तीनों ने मिलकर शव को बोरे में भरकर रात को नवरजोत बांध से गडंक नदी में फेंक दिया। वहीं बेटी को मारने के बाद कन्हैया यादव रात होने का इंतजार कर रहा था। शादी में गई पत्नी ललिता ने जब पूछा की रूबी कहां है। तो कन्हैया ने पत्नी को गुमराह करने के लिए बताया कि बेटी किसी लड़के से बात करती थी। उसी के साथ भाग गई है। इस वजह से वह बहुत गुस्से में है।