नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के सराय रोहिल्ला इलाके में बदले की भावना में एक युवती ने एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया, जिससे भाई-बहन का पवित्र रिश्ता शर्मसार हो गया। दरअसल एक युवक ने अपनी महिला दोस्त को इलाके में बदनाम कर दिया। लड़की ने भी युवक से बदला लेने के लिए उसकी ही बहन की अश्लील इंस्टाग्राम आईडी बना ली। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर गंदे-गंदे फोटो डाल दिए गए। इसके बाद भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने कई और फर्जी आईडी बनाकर उन पर कमेंट किया। लेकिन टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी लड़की तक पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी सानिया उर्फ सानू (19) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से फोन, सिम कार्ड बरामद किया। आरोपी लड़की डीयू सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। साइबर थाना पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला :
डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले दिनों इंद्रलोक निवासी एक युवती ने उनके पास शिकायत की थी। बताया कि किसी ने उसके भाई के साथ ही उसकी अश्लील फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया है कि किसी ने उसकी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं।’ पुलिस ने बताया कि युवती ने दोनों भाई और बहन को परेशान और बदनाम करने के लिए सार्वजनिक मंचों पर उनके भाई के मोबाइल नंबर के साथ अपमानजनक संदेश प्रसारित किए। वहीं, उनके रिश्तेदारों को भी अश्लील संदेश भेजे गए।
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस :
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया, ‘जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन नंबर 19 वर्षीय युवती की मां के नाम पर रजिस्ट्रड था। जिसके बाद उत्तर पश्चिम दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में रहने वाली युवती को शनिवार को पकड़ लिया गया।’ महिला के हवाले से पुलिस ने बताया, वह शिकायतकर्ता के भाई को जानती है और वे दोनों अच्छे दोस्त हैं। हालांकि, उनके भाई ने अज्ञात कारणों से इलाके में उसकी छवि खराब करना शुरू कर दिया था। जिसका बदला लेने के लिए, उसने उस आदमी और उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें बनाई और उसके परिवार को बदनाम करने के लिए अनुचित टिप्पणियां की।