नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्रीय रक्षा अनुसंधान केंद्र डीआरडीओ ने मंगलवार को हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया। रक्षा अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एसयू-30 एमकेआई फाइटर जेट से दागी गई मिसाइल 100 किमी. से अधिक दूरी लक्ष्य को आसानी व सटीकता से भेद सकती है।

रक्षा अधिकारियों ने बताया कि एस्ट्रा मिसाइल प्रणाली से स्वदेशी लाइट कॉम्बेक्ट एयरक्राफ्ट तेजस मार्क 1ए लड़ाकू विमान और मिग-29 जेट के अपग्रेड वर्जन को भी लैस किया जाएगा।