मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। निमृत कौर अहलूवालिया, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन, प्रिंयका चाहर चौधरी, शालीन भनोट, मान्या सिंह समेत बिग बॉस 16 के अन्य कंटेस्टेंट्स आए दिन मिल रहे हैं और अच्छे से मिल रहे हैं। किसी के बीच कोई लड़ाई-झगड़ा जैसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। पहले फरहा खान के घर पर सभी साथ स्पॉट हुए। फिर शेखर सुमन के यहां और अब एक इवेंट में इन सभी को पपाराजी ने अपने कैमरे में इनको कैद किया है, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर गदर काट रहे हैं।
इवेंट में मंडली का साथ दिखाई दिया तो एमसी स्टैन के 80 के जूतों का भी शोर सुनाई दिया। इसके अलावा प्रिंयका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम की खट्टी-मीठी दोस्ती भी देखने को मिली। हां बस नहीं दिखीं तो हमेशा की तरह टीना दत्ता, गौतम विज, अंकित गुप्ता और गोरी नागोरी। पार्टी में पहले प्रिंयका चाहर चौधरी नजर आईं। उनकी एंट्री देख पपाराजी ने उन्हें भविष्य की दीपिका पादुकोण कह दिया। इसके बाद वह खुशी से लाल हो गईं और उन्होंने पैप्स को थैंक यू कहा। इनका वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्ट किया। और फैन्स ने इनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ की।
एमसी स्टैन के जूतों का मचा शोर :
जब स्टैन (MC Stan) ने अपनी सोलो एंट्री की तो उनके 80 हजार के जूते छा गए। वह आते ही अपने जूतों को सही करने लगे तो पपाराजी ने भी सारा फोकस जूतों पर ही कर दिया। स्टैन को देखने के बाद नाराज लोगों ने उन्हें छपरी कहना शुरू कर दिया। लोगों ने लिखा- दो महीने बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा और सब इसे भूल जाएंगे। कुछ ने इन्हें फर्जी विनर भी बताया।