अमृतसर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पंजाब के तरनतारन जिले के गोइंदवाल साहिब सेंट्रल जेल में रविवार के गैंगवॉर में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन गैंगस्टर मारे गए। अब इसपर भगवानपुरिया जग्गू का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उसने बिश्नोई गैंग को ‘मजा चखाने’ की धमकी दी है। उसने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इसका हर्जाना जल्द भरना पड़ेगा। उसने कहा कि “अपना हो या बेगाना, जिसने भी मनदीप का कत्ल किया है, उसे नहीं बख्शेंगे।”

भगवानपुरिया जग्गू ने धमकी भरे पोस्ट में कहा, “कत्ल का बदला कत्ल से लिया जाएगा। सभी को इसी रास्ते पर भेजेंगे। हम यार मार नहीं करते। मनदीप और मोहन के कत्ल से हमें बड़ा नुकसान हुआ है। जिसने भी गलती की है, उसे जल्द हर्जाना भरना पड़ेगा। हम किसी से डरते नहीं हैं।” गैंगस्टर भगवानपुरिया ने मनप्रीत मन्नू और रूपा की हत्या का भी जिक्र किया और कहा कि उसने उन दोनों को नहीं मरवाया। भगवानपुरिया ने आगे यह भी कहा, “मैं भी यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि रूपा भाई और मन्नू हमारे भाई थे और जिसे भाई कहते हैं उससे दोस्ती नहीं करते। जो लोग कह रहे हैं कि जग्गू ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी है। इनको एक भी सबूत देना चाहिए कि उन्होंने घाटा किया है। ना कभी ऐसा काम किया है, ना कभी करेंगे, ना आगे वाहेगुरू करवाएंगे।”

एनकाउंटर में मारे गए दो गैंगस्टर :
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल ये दोनों (जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू) लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर थे, जिन्हें पिछले साल जुलाई महीने में चार घंटे लंबे ऑपरेशन में पंजाब पुलिस ने मार गिराया था। अमृतसर के एक गांव में अंजाम दिए गए इस ऑपरेशन में तीन पुलिसकर्मी और एक पत्रकार भी घायल हो गए थे।

मनदीप भगवानपुरिया का करीबी :
हालिया पंजाब की जेल में हुए गैंगवॉर में मारा गया मनदीप तूफान भगवानपुरिया का करीबी माना जाता था, जिसके खिलाफ पंजाब की अलग-अलग जेलों में हत्या और हत्या की कोशिशों सहित 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। तूफान और उसके साथी को मूसेवाला हत्याकांड में गिरफ्तार किया गया था, जिसपर शूटरों को वाहन मुहैया कराने का आरोप था। उस पर पिछले साल जुलाई में अमृतसर में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो शूटरों को शरण देने का भी आरोप था।

मनदीप और मोहन पर मूसेवाला के हत्यारों की मदद का आरोप :
तूफान को पिछले साल सितंबर में अमृतसर में गैंगस्टर रणबीर सिंह उर्फ राणा कंडोवालिया की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। कई आपराधिक मामलों का सामना करने के अलावा, मोहना पर मूसेवाला की हत्या से पहले उसकी रेकी करने का भी आरोप था। गैंगवॉर में घायल केशव पर मूसेवाला के हत्यारों को हथियार मुहैया कराने और हमले में इस्तेमाल वाहन मुहैया कराने का आरोप था।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.