मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। भारत की फिल्म RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। इसी के साथ इस फिल्म ने इतिहास रच दिया है। इस दौरान दोनों ही स्टार्स राम चरण और जूनियर NTR ब्लैक सूट में स्पॉट हुए। 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान साउथ स्टार राम चरण अपनी वाइफ के साथ स्पॉट हुए। राम चरण ब्लैक आउटफिट में द एकेडमी अवॉर्ड्स में पहुंचे। रेड कार्पेट पर उनका ब्लैक सूट लुक बेहद स्टाइलिश लग रहा था।

खास बात ये है कि नाटु नाटु फेम राम चरण और जूनियर NTR दोनों ने एक ही तरह की ब्लैक ड्रेस कैरी की थी। लेकिन दोनों ही स्टार्स की ड्रेस पर सिर्फ ब्रोच का स्टाइल ही अलग था। इस दौरान फिल्म RRR के डायरेक्टर एस.एस राजामौली भी स्पॉट हुए। इंडियन ट्रैडिशन स्टाइल में पोज देते नजर आए। उन्हें कुर्ते के साथ धोती पहनी थी। RRR फेम दोनों ही स्टार्स ने ब्लैक आउटफिट के साथ मैचिंग के शाइनी ब्लैक कलर के शू पहने थे। ऑस्कर्स में दोनों ही स्टार्स का लुक बेहद एलिगेंट लग रहा था।