रायपुर। प्रदेश में पिछले सप्ताह से स्कूली छुट्टियों को समाप्त कर विद्यालयों को फिर से खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आगाज भी किया था। प्रदेश में स्कूल खुलने के साथ ही छात्रों में अलग उत्साह नजर आया और पहले की तरह स्कूलों में बच्चों की भीड़ बढ़ने लगी है। छात्रों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीएम बघेल ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूल के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के निर्देश दिए हैं।

सीएम भूपेश बघेल के निर्देशानुसार SCERT के द्वारा करीब 5000 शिक्षकों को जुलाई महीने के अंत तक ट्रेनिंग दी जानी है, जिसमे प्रतिदिन 550 शिक्षकों को ट्रेन किया जा रहा है। आपको बता दें, SCERT के एमडी आईएएस राजेश सिंह राणा खुद शिक्षकों को ट्रेन कर रहें हैं। वे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश माध्यम के शिक्षकों को टाइम मैनेजमेंट, अनुशासन, लीडर बनने के गुण, अंग्रेजी भाषा और नैतिक मूल्यों (moral values) के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेन कर रहें हैं।

इस ट्रेनिंग पीरियड में शिक्षकों को सरकारी स्कीम्स (योजनाएं), छात्रों के शैक्षणिक उत्कृष्टता को कैसे आगे बढ़ाएं के साथ शिक्षकों के मन की दुविधा को भी कम किया जा रहा है।
