रायपुर। थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और राजस्थान थ्रोबॉल एसोसिएशन द्वारा, पुष्कर (राजस्थान) में दिनांक 25 से 27 जून 2022 तक आयोजित 45 वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ सीनियर महिला और पुरुष टीम की घोषणा दिनांक 21 जून को की गई। मनसा शिक्षा महाविद्यालय के खेल प्रांगण में 6 जून 2022 से थ्रोबॉल, कराटे और योगा के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर की समाप्ति 21 जून 2022 को की गई। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में सभी खिलाड़ियों, मनसा शिक्षा महाविद्यालय की संचालिका स्मिता सक्सेना और समस्त शिक्षकगण साथ ही मनसा शिक्षा महाविद्यालय के बीपीएड डिपार्टमेंट के सभी छात्र-छात्राओं ने साथ मिलकर योग किया। समारोह के अंतिम में थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रमन कुमार साहनी द्वारा 45वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित किया गया। छत्तीसगढ़ की महिला और पुरुष वर्ग की टीम इस प्रकार है। पुरुष वर्ग : गौरव आर्य (कप्तान), दीपक गहलोत, गौतम राव, अशोक कुमार, मयंक मेश्राम, सुमित चौरसिया, दूधेश्वर, के.जे जॉनसन, योगेश वर्मा, गीतेश बांधे, डुमेश देवांगन, नंदकिशोर गुप्ता, फामेंद्र, लवकुश साहू, आयुष देवांगन, कुमार सानू। महिला वर्ग में चांदनी सोनवानी(कप्तान), आकांक्षा सिंह, रिया विश्वकर्मा, सना, प्रियंका सिंह,अर्चना विश्वकर्मा, दीप्ति, विनीता श्रीरांगे, श्रेया मौर्य, दिशा गुप्ता, आशिता यादव, अनामिका उपाध्याय, लालिमा साहू है। छत्तीसगढ़ की टीम दिनांक 22 जून को पुष्कर (राजस्थान) के लिए रवाना होगी।