रायपुर। डेस्क। अक्सर आपने देखा होगा लोग गर्मी में चिपचिपाहट, खुजली, पसीने की बदबू, गंदगी आदि से परेशान रहते हैं। ऐसे में बता दें कि नहाने के पानी में यदि फिटकरी के पानी की 10 बूंद डाली जाएं तो त्वचा से संबंधित कई समस्याएं दूर हो सकती है और शरीर से आने वाली बदबू से भी राहत मिल सकती है। हालांकि कुछ लोग साबुत फिटकरी भी पानी में डालकर नहाते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि फिटकरी के पानी से नहाने पर सेहत को क्या-क्या फायदे हो सकते हैं। पढ़ते हैं आगे…

नहाने के पानी में डालें 10 बूंद :
बता दें कि फिटकरी के अंदर एस्ट्रीजेंट और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में इससे नहाने से पसीने की बदबू से राहत मिल सकती है। आप फिटकरी को पानी में घोलकर उसकी 10 बूंदे डालें। आप चाहें तो पीसकर भी इसे पानी में डाल सकते है।
टूटते बालों की समस्या को भी दूर करने में फिटकरी का पानी से नहाना बेहद उपयोगी है। ऐसे में बता दें कि इसके अंदर पाए जाने वाले पोटेशियम और सोडियम बालों के झड़ने की समस्या को भी रोक सकते हैं।
फिटकरी के पानी से यदि रोज नहाया जाए तो सिर की गंदगी से राहत मिल सकती है। ऐसे में आप ज्यादा फायदा उठाना चाहते हैं तो रात में ही नहाने के पानी में फिटकरी मिलाकर रखें और सिर धोएं। ऐसा करने से झड़ते बालों की समस्या दूर होगी।
नोट – फिटकरी के पानी की कुछ बूंदे नहाने के पानी में डालकर नहाने से कई समस्याएं दूर होती है। लेकिन यदि आपको फिटकरी के पानी से एलर्जी महसूस हो तो या कोई स्किन समस्या है तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।