
मुंगेली, कुणाल सिंह ठाकुर। मुंगेली जिले लोरमी से बड़ी ख़बर निकलकर आ रही है सामने । शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा किया 160 क्विंटल चावल का हेरा-फेरी ।शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा 160 क्विंटल चावल का हेरा-फेरी करने वाला मामला सामने आया है आगामी माह के चावल का हेरा-फेरी किया गया है आने वाले महीने का चावल वितरण करने के लिए गोदाम में चावल नहीं है इसके साथ ही भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में चौंकाने वाले मामला सामने आ रहा है

160 क्विंटल चावल गबन करने वाले संचालक मंत्री और खाद्य विभाग के अधिकारी का छत्रछाया मिलते हुए दिखाई दे रहा है संचालक के द्वारा बोला जाता है कि बीजेपी की सरकार में कितनों भी भष्टाचार करों लेकिन मुझे कार्यवाही का डर नहीं है तथा मेरा मंत्री जी से खास फ़ोन के माध्यम से बात-चित होता है यह दुकान संचालक के द्वारा बात कही गई, वह कौन सा शासकीय उचित मूल्य दुकान है जिसमें 160 क्विंटल चावल का गबन करने वाले दुकान संचालक का 48 घंटे के अंदर किया जा सकता है खुलासा ।
