मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर की वजह से सियासी घमासान मचा हुआ है। इस बीच शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा भंग होने के संकेत दिए हैं। बता दें कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंच गए हैं। वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं। इसके बाद उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है।