मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के छठे दिन भी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। विक्की कौशल और सारा अली खान की इस रोमांटिक-कॉमेडी ने साबित किया है कि यह फिल्म दर्शकों को रिझाने में कामयाब हो चुकी है। हालांकि, मंगलवार के मुकाबले बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन यह महज 9% है। दूसरी ओर, अदा शर्मा की विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अब अपने आखिरी सफर पर है। बुधवार को इस फिल्म की कमाई में एक बार फिर 30% की गिरावट आई है। बीते सोमवार से यह ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म करोड़ों से लुढ़कर लाखों में कारोबार कर रही है।
Collection Day 6: लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी ‘जरा हटके जरा बचके’ के सामने बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘द केरल स्टोरी’ और एनिमेशन फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ है। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने छठे दिन बुधवार को 3.51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। एक दिन पहले मंगलवार को फिल्म ने 3.87 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छह दिनों में 34.11 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो बॉक्स ऑफिस पर छाई मौजूदा सुस्त हालात को देखते हुए बहुत बेहतर कही जा सकती है।
‘उरी’ के बाद Vicky Kaushal की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ‘जरा हटके जरा बचके’ लीड रोल में विक्की कौशल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनती हुई नजर आ रही है। ‘उरी’ ने अपने पहले वीकेंड में 35.92 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। ‘जरा हटके जरा बचके’ उसके पीछे-पीछे चल जरूर रही है, लेकिन यह भी सच है कि यह ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ की तरह 244.00 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई तक नहीं पहुंच पाएगी। दोनों फिल्मों का जॉनर अलग-अलग है।
‘जरा हटके जरा बचके’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट:
शुक्रवार, पहला दिन- 5.49 करोड़ रुपये,
शनिवार, दूसरा दिन- 7.20 करोड़ रुपये,
रविवार, तीसरा दिन- 9.90 करोड़ रुपये,
सोमवार, चौथा दिन- 4.14 करोड़ रुपये,
मंगलवार, 5वां दिन- 3.87 करोड़ रुपये,
बुधवार,छठा दिन- 3.51 करोड़ रुपये,
छह दिनों में कुल कमाई- 34.11 करोड़ रुपये.
‘Transformers’ के कारण बड़े शहरों में गिर सकती है कमाई :
शुक्रवार को हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट’ भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म फ्रेंचाइजी की अपनी एक फैन फॉलोइंग है। खासकर शहरों के मल्टीप्लेक्स ऑडियंस में यह साइंटिफिक-फिक्शन एक्शन फिल्म अपनी पकड़ बना सकती है। ऐसे में इसका थोड़ा-बहुत खामियाजा विक्की कौशल और Sara Ali Khan की ‘जरा हटके जरा बचके’ को भी भुगतना पड़ सकता है। स्कूल और कॉलेज में चल रही गर्मियों की छुट्टी के कारण शहर का एक बड़ा दर्शक वर्ग हॉलीवुड फिल्म की तरह मुड़ सकता है।
‘जरा हटके जरा बचके’ की कहानी और बजट :
‘जरा हटके जरा बचके’ का बजट 50 करोड़ रुपये के करीब बताया जा रहा है। ऐसे में यह फिल्म अपने दूसरे वीकेंड तक आसानी से अपना बजट निकाल लेगी। फिल्म की कहानी इंदौर के दो कॉलेज लवर्स कपिल और सौम्या की है। दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और शादी कर लेते हैं। लेकिन शादी के बाद जॉइंट फैमिली में रहने के कारण दोनों को साथ में बिताने के लिए वक्त नहीं मिल पाता। ऐसे में दोनों एक सरकारी प्रोग्राम के तहत अपना फ्लैट लेने की जुगत में जुट जाते हैं। लेकिन पेच यह है कि इस योजना में योग्य बनने के लिए उन्हें तलाक लेना होगा। यहीं से कहानी में नया मोड़ आता है और रोमांटिक लव स्टोरी, गलतियों के कारण कॉमेडी में बदल जाती है।