बलौदाबाजार/रायपुर। द मीडिया पॉइंट। प्रदेश के बलौदाबाजार जिले के कमल कॉलोनी निवासी राकेश शर्मा जो कि कृषि विभाग में पदस्थ हैं, के पुत्र श्रृंगी शर्मा का चयन जुलाई माह में होने वाले तृतीय sea beach वुडबॉल विश्व कप जो कि मलेशिया में सम्पन्न होगा के लिए भारतीय टीम में हुआ है। उनकी ये उपलब्धि उनके परिवार वालों के साथ-साथ पूरे छत्तीसगढ़ और बलौदाबाज़ार ज़िले के लिए गौरव की बात है। युवा प्रतिभा के धनी श्रृंगी शर्मा ने औरों के लिए एक मिसाल क़ायम की है और साथ ही साथ कई लोगों के प्रेरणास्रोत भी बने। इससे पूर्व भी श्रृंगी शर्मा 2 भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। पहली बार उनका भारतीय टीम में चयन उनके आल इंडिया वुडबॉल प्रतिस्पर्धा के उच्च प्रदर्शन के आधार पर हुआ था। जिसमे उन्होंने पदक अर्जित किया था।
शिक्षा :
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नगर के RKG हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी करी। ततपश्चात उच्च शिक्षा रायपुर में पूरी की एवं वर्तमान में रायपुर में ही एक प्राइवेट संस्थान में कार्यरत है।
उपलब्धियां :
2019 में प्रथम आल इंडिया वुडबॉल प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण एवं कांस्य पदक। 17वें राष्ट्रीय वुडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक। 2nd sea beach वुडबॉल world cup के लिए भारतीय टीम में चयनीत एवं 5वां स्थान। 2019 में 24th taiwan open वुडबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन। 2020 में ऑल इंडिया वुडबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक। अगस्त 2019 में कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा श्री राजीव गाँधी पुरस्कार से सम्मानित। 2020 में पुनः कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के द्वारा श्री राजीव गाँधी पुरस्कार से सम्मानित।
प्रशिक्षण :
श्रृंगी शर्मा ने इस खेल का प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ वुडबॉल संघ के सचिव जितेंद्र पटेल से लिया है, जो कि स्वयं इस खेल के अच्छे खिलाड़ी है और वो स्वयं 3 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके है। श्रृंगी शर्मा के अथक कठोर परिश्रम और निरन्तर प्रयास के फलस्वरूप उनका चयन इस प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है।
सपना :
श्रृंगी शर्मा का सपना है कि वो अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर अपने देश का नाम रौशन करना चाहते है।
प्रेरणास्त्रोत :
श्रृंगी शर्मा अपने उपलब्धियों का श्रेय मुख्य रूप से अपने पिता राकेश शर्मा को देते हैं। उनके लगातार सपोर्ट, दिशा-निर्देश, स्नेह और आशीर्वाद के फलस्वरूप आज श्रृंगी शर्मा यहाँ तक पहुँचे है।
श्रृंगी शर्मा के इस उपलब्धि पर उनके कोच और गुरु जितेंद्र पटेल (सचिव), उनके समस्त ईष्ट मित्रों सहित परिवार वालों ने बधाई प्रेषित की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।