मुंबई/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। रामायण पर आधारित कृति सेनन और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल फिल्म में इस्तेमाल किए गए डायलॉग को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई थी। फिल्म को लेकर शुरुआत से ही विवाद जारी है। ‘आदिपुरुष’ ने पहले दिन बंपर ओपनिंग की थी। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म का कारोबार गिरता ही चला गया। फिल्म के मेकर्स पर कई तरह के आरोप भी लगे। किसी ने फिल्म के डायलॉग्स को लेकर सवाल उठाए तो किसी ने फिल्म में दिखाए गए किरदारों पर। जिसके बाद फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी सफाई भी पेश की थी। हालांकि, विवाद में चौतरफा घिरने के बाद मनोज मुंतशिर ने इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांग ली है।
मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी :
राइटर मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि, मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुईं हैं। अपने सभी भाइयों-बहनों, बड़ों, पूज्य साधु-संत्तो और श्री राम के भक्तों से मैं हाथ जोड़कर बिना शर्त क्षमा मांगता हूं। भगवान बजरंग बली हम सब पर कृपा करें, हमें एक और अटूट रहकर अपने पवित्र सनातन और महान देश की सेवा करने की शक्ति दें। दरअसल फिल्म रिलीज के बाद से ही लोग मनोज मुंतशिर से इसपर माफी की मांग कर रहे थे।
दरअसल फिल्म ‘आदिपुरुष’ में कई ऐसे डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मेकर्स के खिलाफ लगातार नाराजगी जाहिर कर रहे थे। जिसके बाद फिल्म में डायलॉग्स को बदला भी जा चुका है, बाप वाले डायलॉग की जगह फिल्म में अब लंका शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर भी काफी ट्रोल हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ :
कृति सेनन और प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर रिलीज से पहले ही फैंस काफी एक्साइटेड थे, लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग तक कर ली थी, जिसके चलते फिल्म की बंपर ओपनिंग भी हुई। हालांकि फिल्म देखने के बाद डायलॉग्स को लेकर फैंस काफी नाराज दिखाए दिए। वहीं, मनोज मुंतशिर के माफी मांगने के बाद भी लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को मॉर्डन तरीके से दिखाने पर लोग बिल्कुल भी खुश नहीं है, जिसे लेकर लोग मनोज मुंतशिर का लगातार विरोध करते नजर आ रहे हैं। हालांकि मनोज मुंतशिर के माफी मांगने वाले पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि, पहले धर्म की धज्जी उड़ाओ और फिर मांफी मांग लो।