रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने SCERT लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में स्कुल खुलने के पहले से ही SCERT द्वारा सीएम बघेल के निर्देशानुसार विभिन्न कार्ययोजनाओं को लेकर शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। ऐसे में कुछ विपरीत मानसिकता वाले लोगों के द्वारा खेलगढ़िया के मसले को SCERT का मामला बताकर आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। बता दें, SCERT का कार्य केवल शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित रहता है ना कि खेल सामग्रियों का लेखा-जोखा और लेनदेन देखना। खेलगढ़िया और खेल सामग्रियों का मामला समग्र शिक्षा विभाग का है जिसे वहां के संबंधित अधिकारीयों द्वारा क्रय-विक्रय किया जाता है। ऐसे में खेलगढ़िया वाले मामले में SCERT को बदनाम करने की मंशा से कुछ व्हाट्सअप ग्रुप्स में गलत जानकारी डालकर और कुछ न्यूज़ पोर्टल्स में गलत खबर फैलाया जा रहा है।

करोड़ो रूपए वारा-न्यारा करने का भी गलत इल्जाम राज्य सरकार द्वारा संचालित SCERT विभाग पर लगाया जा रहा है। अब ऐसे में बिना जानकारी और व्हाट्सप्प में गलत मेसेज भेजने और फॉरवर्ड करने वाले संबंधित लोगों पर SCERT विभाग द्वारा लीगल (कानूनी) एक्शन भी लिया जाएगा, जिससे कि आगे लोगों को भ्रमित करने का कार्य रुके और शिक्षा विभाग के विभिन्न स्तरों के बारे में लोगों को सही जानकरी मिल सके।