रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना की महिला विंग महिला सेना ने राजधानी के पुलिस लाइन और गोकुल नगर स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का विरोध किया है। विरोध स्वरुप पुलिस लाइन और गोकुल नगर स्थित दारू भट्टी को हटाने ज्ञापन भी महिला सेना द्वारा सौंपा गया है। आपको बता दें, गोकुल नगर और पुलिस लाइन दारु भट्टी से हो रही जन समस्याओं को लेकर महिला सेना ने इन भट्टीयो को बंद करने की मांग की है। गोकुल नगर एक बढ़ता इलाका है साथ ही यहां दारु भट्टी के आसपास छोटे स्कूल और हॉस्पिटल है। ऐसे ही पुलिस लाइन के सामने ट्रैफिक सिग्नल चौक में जो दारु भट्टी है वह भी भीड़-भाड़ इलाके के बीच आता है। शाम होते ही चौक पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे ट्रैफिक के साथ आवागमन भी प्रभावित होता है। इन सब वजहों से और इन सब दिक्कतों को दूर करने शिवसेना की महिला विंग ने ज्ञापन सौंप दोनों दारू भट्टियों का विरोध किया है और मांग की है की जल्द से जल्द इन मदिरा दुकानों को हटाया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से महिला विंग जिला महासचिव लक्ष्मी कश्यप, जिला सचिव संतन रात्रि, जिला सचिव लक्ष्मी मानिकपुरी, धनेश्वरी कुर्रे, ओम कुमारी साहू, सोनम साहू, मंजू देवांगन, उमेश्वरी साहू, साक्षी श्रीवास्तव, शिवानी रक्सेल, जिला सचिव संजय हलदार, जिला सह सचिव अशोक मानिकपुरी, मीडिया प्रभारी विक्की निर्मलकर उपस्थित थे।