नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत पाकिस्तानी खातून सीमा गुलाम हैदर ने रबूपुरा स्थित सचिन मीणा के घर पर तिरंगा लगाया और भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाएं। इस दौरान सचिन व वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे।
वहीं सीमा हैदर को तिरंगा लगाते व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते देख पडोसियों ने भी उसका मनोबल बढ़ाया और भारतीय देश भक्ति में डूबी सीमा गुलाम हैदर के प्रकरण में जल्द जांच रिपोर्ट आने की मांग की ताकि सीमा व सचिन का परिवार अपने आप को सुरक्षित महसूस कर काम काज व जिंदगी पटरी पर ला सके।
मालूम हो कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली महिला सीमा गुलाम हैदर बिना वीजा के नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में यहां के निवासी सचिन के घर आकर रह रही है। अवैध तरीके से भारत आने पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया था। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं और रबूपुरा में ही रह रहे हैं।