बालोद/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाम के समय जिले के सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत निवासरत शहीद परिवारों के परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना गया।

स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों के परिजनों को शाल, श्रीफल, मिठाइयां भेंट कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बालोद सिटी कोतवाली थाना प्रभारी रविशंकर पांडे और उनकी टीम थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद परिवार के बीच पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना।