रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। छत्तीसगढ़ शिवसेना द्वारा राजधानी रायपुर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गई। इस त्रिशूल यात्रा में डीजे-धुमाल के साथ हजारों की संख्या में शिवसैनिक उपस्थित हुए। जिला प्रवक्ता संजय सोनकर ने बताया कि शिवसेना लगातार 26 वर्षों से त्रिशूल यात्रा बाजे-गाजे की साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए धूमधाम से यह त्रिशूल यात्रा निकाली जाती है। संजय ने आगे बताया कि शिवसेना की त्रिशूल यात्रा लाखे नगर चौक से प्रारंभ होकर हाटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर महादेव घाट में त्रिशूल अर्पण कर समापन की जाती है। इसमें प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में शिवसैनिक और भक्तगण सम्मिलित होते हैं और 11 फीट की त्रिशूल हटकेश्वर नाथ मंदिर पर अर्पण करते हैं।
प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रदेश के पदाधिकारी मधुकर पांडे, संतोष शुक्ला, रेशम जांगड़े, राकेश शर्मा, नरेंद्र प्रजापति, चांद यादव, मोनू निषाद, माइकल सैनी, भूपेंद्र साहू, धनंजय तिवारी, सनी, टिकेश्वर, दीपक, भोला साहू, पूनम साहू, दिगेश साहू, कुशल साहू, राकेश यदु, हर्ष साहू, खुमेश साहू, मनेंद्र साहू, टामन साहू, कौशल साहू, पीयूष पटेल, शुभम साहू, राम लाल निषाद, नारायण साहू, जयंत साहू, निखिल बिसेन, पीयूष बिसेन, खेमराज महिलांग, भूपेश साहू, संतान रात्रि, संतोषी ध्रुव सहित सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित हुए।