दुर्ग/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। प्रदेश के दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक को दिया गया आवेदन काफी तेजी से देश में वायरल हो रहा है। पत्रकारों ने अनूठे तरीके से प्रशासनिक अधिकारियों को जगाने, यह कदम उठाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले और दुर्ग से सटे भिलाई के कुछ इलाकों और राजधानी रायपुर में धड़ल्ले से सट्टा संचालित किया जा रहा है। इसपर लगाम लगाने कुछ पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया जिसकी प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक रायपुर और पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज भिलाई को सौंपी गई है। इतना ही नहीं इसमें बाकायदा उक्त पत्रकारों को शासकीय सील के साथ रिसीविंग भी दी गई है। यानी की आप किसी भी प्रकार का आवेदन लाइए और रिसीविंग ले जाइए। जिस हिसाब से रिसीविंग दी गई है उसे देखते हुए लग रहा है कि अब प्रदेश में सट्टा लीगल हो गया है। इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने ही अनूठा आवेदन दिया गया था, ताकि कहीं को प्रशासनिक अधिकारियों के कान में जूं रेंगे, और सट्टेबाजों और सट्टा-पट्टी लिखने वालों पर कार्यवाही तेज हो सके। आप भी देखें यह अनूठा आवेदन…….
