बिलासपुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। पीएम मोदी बिलासपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। वैसे तो चुनावी सीजन में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में लगी हुई हैं। छत्तीसगढ़ में भी पार्टियों ने चुनावी गतिविधियां तेजी से बढ़ा दी हैं। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा अपना प्रचार तेजी से बढ़ा रही है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पार्टी की इस कोशिश को और बढ़ावा मिलने वाला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए मेगा-अभियान आयोजित करने के लिए तैयार हैं। पिछले तीन महीनों में प्रधानमंत्री मोदी का यह तीसरा दौरा है। राज्य में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य भाजपा प्रमुख अरुण साव के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे यहां साइंस कॉलेज मैदान में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह ‘परिवर्तन महासंकल्प’ रैली को संबोधित करेंगे।’
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा घेरा लगाया है। पुलिस बल, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और होम गार्ड के कुल 1,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शहर के तीन किलोमीटर के दायरे को नो-फ़्लाइंग ज़ोन घोषित किया गया है और एंटी-ड्रोन बंदूकें भी तैनात की गई हैं। प्रधानमंत्री 3 अक्टूबर को बस्तर क्षेत्र के सबसे विकसित शहर जगदलपुर का दौरा करने के लिए राज्य में वापस आएंगे।