अंबिकापुर/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद युवक स्कूली छात्रा को भगाकर गुजरात के सूरत ले गया। छात्रा के मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने जिला सोनभद्र निवासी युवक नितीश कुमार (19) के खिलाफ अपहरण एवं रेप की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर 2023 को सरगुजा जिले के गाँव की एक छात्रा स्कूल जाने के नाम से घर से निकली और वापस नहीं लौटी। खोजबीन के बाद दूसरे दिन छात्रा के पिता ने रघुनाथपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच शुरू होने के बाद पता चला की छात्रा की एक मोबाइल नंबर से लंबी बातचीत होती रहती थी। फिर पुलिस ने मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया।
सूरत में मिली छात्रा :
मोबाइल का लोकेशन गुजरात के सूरत शहर में मिलने पर एसपी ने चौकी प्रभारी रघुनाथपुर को आगाह कर सूरत के लिए टीम रवाना किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर छात्रा को बरामद कर लिया। फिर पुलिस दोनों को लेकर अंबिकापुर पहुंची।