रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। अमित शाह राजधानी रायपुर में भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगे। इस अवसर पर मंत्री अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे। वहीं अमित शाह कई जगहों में आम सभा को भी संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दोपहर एक बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा। उम्मीद जताया जा रहा है कि भाजपा कई बड़ी चुनावी वादे अपने घोषणा पत्र के जरिये जारी कर सकती है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस कई बड़ी घोषणाएं कर चुकी है। हालांकि अभी तक दोनों प्रमुख पार्टियों में से किसी ने भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया है।