मुंबई/रायपुर। डेस्क। पिता सलीम खान और खुद को मिल रही लगातार धमकियों के बाद सलमान खान ने सुरक्षा के मद्देनजर बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर कार खरीदी है। सलमान खान की कार के काफिले में पहली बार कोई बुलेटप्रूफ कार शामिल हुई है। इंटरनेशनल मार्केट में टोयोटा ने लैंड क्रूजर LC300 भले ही लॉन्च कर दी हो लेकिन भारत में इसका इंतजार अभी बाकी है। सलमान खान ने भी फिलहाल पुरानी जेनरेशन की लैंड क्रूजर कार खरीदी है। मर्सिडीज, बीएमडब्लू और ऑडी की तरह टोयोटा ऑफिशियल तौर पर किसी तरह की बुलेट प्रूफ कार नहीं बेचती है। महिंद्रा भी कस्टमर की जरूरत के हिसाब से आफ्टर मार्केट आर्मर्ड सर्विस देती है। बुलेटप्रूफ कार कारों को VR8 और VR9 लेवल की फैक्ट्री रेटेड प्रोटेक्शन मिलती है। बाहर से ये कार आम गाड़ियों की तरह दिखाई देती हैं, कोई भी देखकर इनके बुलेटप्रूफ होने का अंदाजा नहीं लगा सकता है। सलमान खान ने जिस बुलेटप्रूफ कार को अपने काफिले में शामिल किया है, उसकी कीमत 1.5 करोड़ रूपए से ज्यादा है।

सलमान के पास मौजूद लग्जरी कार :
सलमान खान गाड़ियों के शौकीन हैं, लैंड क्रूजर उनकी फेवरेट कार मानी जाती है। उनके पास दो तीन नहीं कई लग्जरी गाड़ियां हैं। कुछ सालों पहले सलमान खान मारुति की मशहूर जिप्सी में भी दिखाई दिए थे। उनके पास मौजूद जिप्सी काफी हैवी मोडिफाइड थी। आइए ऑटो वेबसाइट कारटॉक के मुताबिक जानते हैं कि उनके पास मौजूद गाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं।

रेंज रोव ऑटोबायोग्राफी
Audi RS7
मर्सिडीज AMG GLE 63S
मर्सिडीज बेंज GL-क्लास
मर्सिडीज बेंज S-क्लास
लेक्सस LX 470
ऑडी A8
पोर्शे Cayenne

क्या हैं लैंड क्रूजर की खूबियां?
टोयोटा की लैंड क्रूजर फुल साइज SUV है। इस कार में 4461 CC का इंजन है। डीजल से चलनी वाली इस कार में 7 पैसेंजर सफर कर सकते हैं। ये एक ऑटोमेटिक कार है।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.