नई दिल्ली/रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। क्रूजर बाइक बनाने के लिए मशहूर रॉयल एनफील्ड कल एक नई बाइक लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी लंबे इंतजार के बाद 7 अगस्त को हंटर 350 बाइक को लॉन्च करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपमकिंग बाइक रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक हो सकती है। कस्टमर्स को इसमें 349 cc एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जिसके साथ 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिए गए हैं। रॉयल एनफील्ड की नई बाइक कंपनी की सबसे हल्की बाइक भी है। हालांकि दमदमार इंजन के साथ हंटर 350 की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा है। माइलेज के लिहाज से भी यह बाइक कस्टमर्स को खुश करेगी। कंपनी के दावों के मुताबिक यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

मूल्य कितना है?
रॉयल एनफिल्ड हंटर 350 की कीमत का अभी कंपनी द्वारा ऐलान नहीं किया गया है। इस बाइक को अगस्त में लॉन्च किया जाना है। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत डेढ़ लाख रूपए के बीच हो सकती है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का सीधा मुकाबला TVS Ronin, Yamaha FZ25 और Bajaj Dominar जैसी बाइक्स से होगा।