छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की सीमा से लगे ओडिशा के महानदी घाट पर नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हुई है….वहीं अन्य लापता लोगों की तलाश की जा रही है….महानदी में शनिवार सुबह से ही रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है….गोताखोरों के साथ भुवनेश्वर से पहुंचे स्कूबा डाइवर्स की टीम खोजबीन में जुटी हुई है….इस हादसे में अब तक 7 लोगों का शव बरामद किया जा चुका है….बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान नाव में 50 से अधिक लोग नाव में सवार थे…हादसे को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है..उन्होंने कहा है की ओडिशा सरकार की ओर से सहायता राशि दी गई है..छग से भी मृतकों के परिजनों को 4 लाख की राशि दी जाएगी..
