बालोद/रायपुर। डेस्क। विगत दिनों डौंडीलोहारा नगर से रेंगडाबरी मार्ग निर्माण के दौरान सड़क निर्माण ठेकेदारों ने लापरवाही बरती, जिसकी वजह से सड़क खुदाई के समय पेयजल पाइप लाइन टूट फूट गई। इस वजह से वार्ड क्रमांक 12 और 13 की पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई और वार्डवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे वार्ड वासियों द्वारा उपाध्यक्ष और पार्षद विद्या शर्मा को अवगत कराया गया। विद्या शर्मा ने त्वरित संज्ञान में लेकर अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा एवं मुख्य कार्यपालिका अधिकारी नगर पंचायत डौंडीलोहारा को लिखित में ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत की लापरवाही पर विद्या शर्मा उपाध्यक्ष ने रोष व्यक्त कर 24 घंटे में पाइपलाइन नया जोड़कर पेयजल व्यवस्था पूर्ति करने अनुरोध किया। इसके बाद वैकल्पिक रूप से वार्ड में पानी टैंकर भेजकर व्यवस्था कराया गया। विद्या शर्मा वार्ड पार्षद 12 वर्तमान उपाध्यक्ष के पहल से त्वरित नया पाइपलाइन जोड़कर पानी आपूर्ति कराने से वार्ड में खुशी है और वार्डवासियों द्वारा पार्षद को त्वरित समस्या का निराकरण कराने पर आभार व्यक्त किया गया। आभार व्यक्त करने वालों में विमला ठाकुर, सावित्री दर्रो , सिद्धार्थ देशमुख, मीना बाई यादव, सरस्वती भूआर्य, मनोज कुमार, मीना यादव, सुमित साहू, दीवांत देवांगन, धनेश्वरी कुंभकार और समस्त वार्डवासी शामिल है। विद्या शर्मा ने नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारियों की मेहनत पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। श्रीमती शर्मा ने बताया कि वार्ड 12 के नीचे पहाड़ी हिस्सा में मोटर तुरंत बोर डालकर आज से पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।