धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। धमतरी जिले के कुरुद विधानसभा क्षेत्र में शिव महापुराण के छटवें दिन लाखों की संख्या में भक्त पहुचे।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को बताया कि भगवान भोलेनाथ का यह मंत्री शिव पुराण का मंत्र है, इसे महामृत्युंजय मंत्र के समान ही प्रभावशाली माना जाता है। श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का अर्थ है कि भगवान श्री शिव को मैं नमस्कार करता हूं।

उन्होंने आगे बताया आरोग्य प्राप्ति के लिए: शिव पुराण के अनुसार ‘ॐ नमः शिवाय’ भगवान शिव का प्रभावशाली मंत्र है, जिसके प्रतिदिन जाप से शरीर हमेशा रोग मुक्त रहता है और आयोग्य की प्राप्ति होगी।

ठीक ऐसे ही अगर आप शिव पुराण घर में रखते हैं या रखना चाहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि रोजाना उसका पाठ करें। हालांकि शिव पुराण को पूजा में नहीं रखा जाता है। मगर इसका पाठ रोजाना नियमित रूप से किया जा सकता है। अगर आप शिव पुराण घर में रखते हैं तो उसे सफेद वस्त्र में लपेट कर रखें।