मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले की इंद्रावती नदी में रेत की खुदाई के दौरान करीब 5 फीट की एक प्राचीन प्रतिमा मिली है। खुदाई में मिली इस प्राचीन प्रतिमा का चेहरा भगवान नरसिंह की तरह दिखाई दे रहा है।

नदी में रेत में मूर्ति मिलने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ प्रतिमा को देखने नदी पर पहुंच गई। यह घटना जिले के सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपलबेर की है।
9वीं और 12वीं शताब्दी के बीच की हो सकती प्रतिमा :
दरअसल सिवनी मालवा तहसील के ग्राम पीपरबेर में नदी के रेत में खुदाई की जा रही थी। इसी के दौरान नदी की रेत से यह प्राचीन प्रतिमा निकली है। इतिहासकार के माने तो यह प्रतिमा 9वीं और 12वीं शताब्दी के बीच की हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस मूर्ति को देखकर लगता है कि यह परमारकालीन हो सकती है। इसके अलावा प्रतिमा को बनाने में जिस पत्थर का इस्तेमाल हुआ वह भी इस क्षेत्र का नहीं है। इतिहासकार ने बताया कि काफी हद तक मुमकिन है कि दूसरे गांव से इस प्रतिमा को लाकर यहां विसर्जित किया गया हो।
पहले भी मिल चुकी हैं कई प्रतिमाएं :
इतिहासकार ने गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि इस नदी में से पहले भी कई प्रतिमाएं मिल चुकी हैं। उन सभी मूर्तियों को क्षेत्र के मंदिरों में स्थापित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में खुदाई के दौरान जिस तरह से बार-बार प्राचीन प्रतिमाएं मिल रही हैं, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कोई पुराना मंदिर हो सकता है। इस क्षेत्र में इतिहासकारों द्वारा डीप आर्कियोलॉजी रिसर्च करने की जरूरत है। इसके बाद पता चल पाएगा कि इस क्षेत्र में और कितनी प्रतिमाएं जमीन में दबी हुई हैं।