रामानुजगंज जिले के महावीरगंज गांव का नौ वर्षीय मासूम अपनी मां के साथ अपनी नानी घर रेवतीपुर शादी में गया था। यहां वह दोस्तों के साथ घर के नजदीक नाला में नहाने गया। इसी दौरान नहाते-नहाते वह गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना से शादी के घर में मातम पसर गया। घटना पर रामचंद्रपुर थाने में मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार शाहनवाज पुत्र मुजफ्फर निवासी ग्राम महावीरगंज अपनी मां के साथ नानी के घर रेवतीपुर शादी में गया था। सुबह 11 बजे के करीब घर के नजदीक नाले में वह अपने अन्य दोस्तों के साथ नहाने गया था। सभी बच्चे नहाने के बाद वापस आ गए, लेकिन शाहनवाज नहीं लौटा। इसके बाद परिजन खोजबीन करने लगे तो उसका शव नाले में डूबा मिल। घटना पर रामचंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। बच्चे के पिता बेंगलुरु में काम करते हैं।