धमतरी – कुरुद। गुलशन कुमार। धमतरी जिले के कुरुद शहर में विगत कुछ दिनों से पंडित प्रदीप मिश्रा के शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस कथा में रोज़ाना लाखों भक्त आतें हैं।

कथा समापन के दिन विधायक अजय चंद्राकर ने इस कथा को लेकर भावपूर्ण शब्द कहे। विधायक चंद्राकर ने कहा की इस कथा ने पूरे कुरूद को एक परिवार बना दिया सबने अपने अपने प्रतिभा और समर्पण के अनुसार काम किया ।

उन्होंने आगे कहा – ऐसी अनुभूति थी की गोवर्धन पर्वत को हम सबने मिलकर श्री कृष्ण के साथ उठाया। हम तो धन्य है हमारी उंगली इस पर्वत को छू गई ।
