सोशल मीडिया में कई ऐसे अजीबोगरीब वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जो लोगों का दिमाग हिलाकर रख देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक ‘लाश’ चिता से उठ खड़ी हुई और वहां से भाग निकली.
https://www.instagram.com/reel/C6IShTsvfna/?igsh=dXdzd2xsMnhxZjJu
आसपास खड़े लोग भी ये नजारा देखकर सन्न रह गए! हालांकि, वायरल वीडियो को देखकर ये बात दावे से नहीं कही जा सकती कि वो शख्स मरा हुआ था, क्योंकि हिन्दू मान्यताओं में मृत व्यक्ति पर कफन ओढ़ाया जाता है, शरीर पर वस्त्र नहीं होते हैं. मगर इसमें ऐसा कुछ नहीं है. मुमकिन है कि शख्स (Man wake up during cremation viral video) मानसिक रूप से विक्षिप्त हो, या गलती से लकड़ियों के बीच आ गया हो. इंस्टाग्राम अकाउंट @kp_sarkar.06 पर पिछले महीने एक वीडियो पोस्ट किया गया था, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बड़ा ही अजीब दृश्य देखने को मिल रहा है. एक शख्स (Man wake up during funeral video) चिता में से निकलकर भागते नजर आ रहा है. इसे देखकर लोग कह रहे हैं कि मरा हुआ आदमी जिंदा हो गया और वो भाग रहा है. सच क्या है, ये तो पूरी तरह वीडियो में नहीं बताया गया है, पर नजारा काफी हैरान करने वाला है.
चिता से उठ खड़ा हुआ शख्स :
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग भीड़ लगाकर, लकड़ियों को घेरे खड़े हुए हैं. लकड़ियां जल रही हैं, जो दिखने में चिता जैसी ही नजर आ रही हैं. आसपास काफी लोग हैं. उनमें औरतें भी हैं. हालांकि, हिन्दू मान्यताओं में अंतिम संस्कार के वक्त औरतें नहीं मौजूद होतीं. ऐसे में वीडियो से ये तो समझ आ रहा है कि ये असल में अंतिम संस्कार का दृश्य नहीं है.
वीडियो हो रहा है वायरल :
इस चौंकाने वाले वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “20 मिनट सांस रोककर मौत को छूकर टक से वापस आ गया”. एक ने कहा कि शायद शख्स का कोई काम बाकी रह गया होगा. एक ने कहा कि अच्छा हुआ लाइट वाला सिस्टम नहीं था, वरना मौका भी नहीं मिलता उठने का.