IPL के 17वें सीजन की समाप्ति हो गई है. रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा दिया.
मुकाबले में कोलकाता की टीम को जीत के लिए 114 रनों का मामूली टारगेट मिला था, जिसे उसने 11वें ओवर में हासिल कर लिया. कोलकाता की टीम तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी है.आईपीएल 2024 के फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ जिसमें चैम्पियन और रनर-अप टीम पर पैसों की बारिश हुई. इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए. विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 करोड़ रुपये मिले, जबकि रनर-अप रही सनराइजर्स हैदराबाद को 12.50 करोड़ रुपये मिले.
आईपीएल 2024 में टॉप-4 टीमों की प्राइज मनी :
• विजेता टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 20 करोड़ रुपये• उप-विजेता- (सनराइजर्स हैदराबाद)- 12.5 करोड़ रुपये• तीसरे नंबर वाली टीम (राजस्थान रॉयल्स)- 7 करोड़ रुपये• चौथे नंबर वाली टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)- 6.5 करोड़ रुपये
आईपीएल 2024 में इन्हें भी मिले इनाम :
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- हर्षल पटेल 24 विकेट (10 लाख रुपये)• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- विराट कोहली 741 रन (10 लाख रुपये)• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- नीतीश कुमार रेड्डी (10 लाख रुपये)• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (10 लाख रुपये)• फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन- सुनील नरेन (10 लाख रुपये)• सुपर सिक्सेस ऑफ द सीजन- अभिषेक शर्मा (10 लाख रुपये)• कैच ऑफ द सीजन- रमनदीप सिंह (10 लाख रुपये)• फेयरप्ले अवॉर्ड- सनराइजर्स हैदराबाद• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द सीजन: ट्रेविस हेड (10 लाख रुपये)• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (50 लाख रुपये)
फाइनल मैच में मिले अवॉर्ड :
• इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर• फैंटेसी प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क• सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच: वेंकटेश अय्यर• रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: रहमानुल्लाह गुरबाज• ग्रीन डॉट बॉल ऑफ द मैच: हर्षित राणा• प्लेयर ऑफ द मैच: मिचेल स्टार्क