रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। दिनांक 8 अगस्त 2022 को सावन मास के आंखिरी सोमवार के दिन राजधानी रायपुर के पुरानीबस्ती इलाके में स्थित मशहूर बूढ़ेश्वर महादेव के मंदिर में अलौकिक दृश्य देखने को मिला। बूढ़ेश्वर महादेव अर्धनारीश्वर स्वरूप में विराजमान हुए और 11 सर्पों (सांपों) से उनका श्रृंगार किया गया।

बता दें, महादेव के भक्तों की भीड़ यह दृश्य देखने के लिए दिन के अनुसार शाम के वक्त बढ़ गई। मंदिर के ट्रस्टी पुष्टिकर समाज के एक व्यक्ति ने बताया कि सुबह भस्मारती के समय भी बूढ़ेश्वर महादेव में श्री महाकाल का साक्षात चेहरा नजर आया था, जिसके बाद वीडियो वायरल होते ही लोगों की भीड़ जमा होते गई, जिससे मंदिर को सजाने में भी वक्त लगा। लेकिन सजावट और श्रृंगार के बाद मंदिर के अंदर एक अलग ही ऊर्जा का एहसास हो रहा था, मानो जैसे स्वयं महादेव आकर बैठें हों और अपने भक्तों की बातें सुन रहें हों।
बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर के द्वार से अंदर तक एक गुफा का स्वरूप दिया गया था, जिससे लगे की आप एक गुफा से होते हुए भगवान के दर्शन करने जा रहें हों। आपको बता दें, हिन्दू धर्म अनुसार सावन के पावन महीने का यह आंखिरी सोमवार था, इसके बाद अब गणेश चतुर्थी फिर नवरात्री की तैयारियां शुरू हो जाएंगी।