रायपुर। डेस्क। शिवसेना जिला इकाई के नेतृत्व मे प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गई। जो लाखे नगर से प्रारंभ हो कर महादेव घाट के हटकेश्वर नाथ बाबा तक निकली। हटकेश्वरनाथ बाबा में त्रिशूल अर्पण किया गया। शिवसेना दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष संजय सोनकर ने बताया कि शिवसेना द्वारा प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रति वर्ष त्रिशूल यात्रा निकाली जाती है, जिसमे एक विशाल त्रिशूल और बाजे-गाजे के साथ में नाचते गाते शिवसैनिक और शिव भक्त लाखे नगर से हटकेश्वर नाथ मंदिर महादेव घाट तक पैदल चलकर जाते है और वहा त्रिशूल को अर्पित करते है।