धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। दिनांक 30/05/2024 दिन गुरुवार को दोपहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवागांव खार के आसपास आगजनी घटना क्रम को अंजाम दिया था, जो दोपहर से आगे बढ़ते बढ़ते ग्राम परखंदा की बस्ती की ओर रात 8:00 बजे तक पहुंच गया था। जो की बहुत ही विकराल रूप ले रहा था।
गांव के मीडिया प्रभारी गुलशन के द्वारा टीआई थाना को फोन लगाकर मदद के निवेदन किया गया, जिससे शासन द्वारा फायर ब्रिगेड और पीसीआर गाड़ी को भेज कर मुहाना करके मदद करने का प्रयास किया गया।

इसमें ठाकुर कोतवाल ने भी देर रात 1:30 बजे तक अपनी ड्यूटी की। इसी क्रम में आग को बुझाने हेतु ग्रामवासी गुलशन निर्मलकर डॉक्टर चम्पेश्वर सोनकर मोहल्ला वासी दीनानाथ के अगुवाई में पुरुषोत्तम रोहित कोमल भूतेश्वर संजय पुरानी तोरण हिरेन शंकर सोनू मोहन मोहित छोटू बिन्नू पप्पू दिलीप श्याम नारायण भागवत भगवान वरुण उमराव पुराण कामू गोयल एवं अक्षु अमित भावेश जीतू उमेश्वर साहू गरीबा उमेश्वर साहू अजय साहू सुबोध महाराज शंकर साहू पंच दिलीप निषाद आदि लोगों ने कलाई बाल्टी झाड़ा से आग को बुझाने का प्रयास किया और बुझाने में सफलता भी हासिल की।
इसी क्रम में गांव के कुछ नागरिकों द्वारा सरपंच को बुलाया गया तो सरपंच ने फोन को नहीं उठाया, फिर जाकर उनका दरवाजा खटखटाया तो भी नहीं उठाया जो की एक निंदनीय काम है।
गांव प्रमुख होने की नाते गांव को बचाना या गांव में कोई विपत्ति है उसमें साथ में खड़े होना उनका प्रथम कर्तव्य है।