धमतरी/कुरुद। गुलशन कुमार। ग्रामीण साहू समाज के तत्वाधान में सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन साहू भवन बाजार चौक ग्राम परखंदा में किया जा रहा था, जिसमें समस्त बच्चों ने बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेकर समर कैंप का खूब आनंद उठाया।

साहू समाज का मुख्य उद्देश्य था बच्चों में शिक्षक स्तर को आगे उठाना कला गीत संगीत खेल कूद व्यायाम को बच्चों में डालकर उसकी बुद्धि का विकास करना, जिसमें बहुत हद तक उसका प्रयास सफल रहा, क्योंकि गर्मी एक विकराल रूप ले रहा है जिसके चलते यह समर कैंप को 5 दिन में ही बंद करना पड़ा।

साहू समाज के संरक्षक डोमन साहू अध्यक्ष देवेंद्र साहू उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू सचिव टीकाराम साहू कोषाध्यक्ष देवराज साहू सुमेरी साहू रोशन साहू लोकेश साहू टेकराम साहू लालाराम साहू रोहिणी साहू अगासिया साहू गोपेश्वर साहू एवं समस्त साहू समाज का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।

सभी ने बहुत ही सहरनीय कार्य किया सभी बधाई के पात्र हैं, शिक्षक के रूप में सहयोग भेमा साहू मिताली साहू राधिका निर्मलकर टीकेश्वरी साहू आदि का योगदान रहा।

सभी बच्चों को अंतिम दिवस में पेन कापी पेंसिल ड्रॉइंग बुक इनाम देकर विदाई किया तथा समस्त बच्चों को घर में रहकर पढ़ाई करने अपने बड़ों का सम्मान करने अपने तथा अपने मां बाप का नाम रोशन करने का जैसे बातो पर जोर दिया गया।

25मई से 31मई तक बहुत सफल आयोजन रहा अजय साहू चम्पेश्वर सोनकर गुलशन निर्मलकर द्धारा मानसिक तनाव से बचने खेल खेल में बुद्धि का विकास कैसे किया जाता हैं और अपने शारीरिक एवम मानसिक विकास कैसे कर सकते हैं आदि शिक्षा का ज्ञान बच्चो को समर कैंप में दिया गया, जो की बच्चो के भविष्य निर्माण के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इसी कड़ी में पूर्व सचिव भागवत साहू के स्मृति में उसके पुत्र लोकेश साहू द्वारा बच्चो को पढ़ाई सामग्री कॉपी पेन कंपास बॉक्स वितरण किया गया।

By Kunaal Singh Thakur

KUNAL SINGH THAKUR HEAD (प्रधान संपादक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! You are not allowed to copy this page, Try anywhere else.