रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। करीब 24 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना शुरू हो गई है। एग्जिट पोल के रुझानों के मुताबिक यहां बीजेपी का दबदबा कायम रह सकता है।
मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 9-11 सीटें मिल सकती हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती हैं। इस प्रकार एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी छत्तीसगढ़ क्लीन स्वीप भी कर सकती है। अब मतगणना शुरू हो गई है तो एग्जिट पोल के मुताबिक ही बीजेपी ही अभी 9 सीटों पर आगे दिख रही है तो कांग्रेस 2 सीटों पर।
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों की सूची : छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटे हैं। इन सीटों के नाम इस प्रकार है – सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, राजनंदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बस्तर और कांकेर।