रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। लंबे इंतजार के बाद देशभर में बनाए गए मतगणना केंद्रों पर लोकसभा चुनाव की मतगणना (Lok Sabha Election Counting) चल रही है. देशभर की 543 में से सभी 543 सीटों के रुझान सामने आ रहे हैं.
रुझानों में अभी तक एनडीए गठबंधन सबसे बड़ा गठबंधन बनकर सामने आ रहा है, हालांकि, इंडिया (India) गठबंधन का प्रदर्शन भी उम्मीदों और एग्जिट पोल (Exit Poll Result) से बेहतर हैं. फिलहाल, चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर एनडीए 243 और इंडिया गठबंधन 94 सीटों पर आगे हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक सीट का नुकसान :
बात छत्तीसगढ़ की करें, तो यहां भाजपा को एक सीट का फायदा होता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को अभी तक के रुझानों के मुताबिक एक सीट का नुकसान हो रहा है. दरअसल, यहां 11 में से 10 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, जबकि कोरबा की एक मात्रा सीट पर कांग्रेस की ज्योत्सना महंत आगे चल रही हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 2019 के चुनाव में भाजपा को 11 में से 9 सीटें मिलीं थी, जबकि कांग्रेस को मात्र 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
32225 वोटों से भूपेश बघेल पिछड़े :
आम जनता के बीच काका के नाम से लोकप्रिय छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से रुझानों में पीछे चल रहे हैं. वह इस वक्त उन्हें 358158 वोट मिले हैं और वह भाजपा के बंटी साहू से 32225 वोटों से पीछे चल रहे हैं. गौरतलब है कि ये पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह का गृह जिला है. और वे लगातार यहां से विधानसभा और लोकसभा के चुनाव जीतते रहे हैं.