बिलासपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। बिलासपुर के सिरगिट्टी क्षेत्र के होटल पेट्रिशियन के इल्युम बार के अंदर मारपीट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है…. जिसमें युवक और युवती शराब के नशे में धुत्त होकर एक-दूसरे से मारपीट कर रहे है…. वहीं युवक और युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामा का CCTV सामने आया है….