रायपुर। कुणाल सिंह ठाकुर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर ड्यूटी के दौरान पब्लिक एरिया में अपशब्द कह मारपीट करने का आरोप है। सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों का नाम चंद्रभान भदौरिया और सुरजीत सिंह सेंगर है।
दोनों ही टिकरापारा थाने में पदस्थ थे। दोनों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान दोनों आरक्षकों का एक बड़े ट्रैवल्स एजेंसी के बस ड्राइवर के साथ विवाद हुआ। विवाद अपशब्द और मारपीट तक बड़ गया जिसके बाद थाने में शिकायत की गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के जांच के बाद दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।