22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज शनिवार सुबह निधन हो गया. 86 वर्षीय आचार्य लक्ष्मीकांत काशी में अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित लक्ष्मीकांत से मुलाकात की थी.लक्ष्मीकांत दीक्षित का वाराणसी में कुछ दिनों से इलाज चल रहा था. उनके निधन से शहर में शोक की लहर है. पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान मंगलागौरी से निकलेगी और मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.