रायपुर। डेस्क। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज़ादी की 75वी वर्षगांठ के अवसर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर घर-हर दुकान तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है, जिसके तहत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने सभी जिला संयोजक और पदाधिकारियों से अपने-अपने जिले के समस्त मंडलों में 13 से 15 अगस्त तक हर घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान में तिरंगा वितरित करने और तिरंगा लगवाने के लिए निर्देशित किया है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि सभी जिला संयोजकों से उक्त कार्यक्रम को सम्पन्न करके कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में प्रेषित करने के साथ-साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री को भी फोटो के साथ अवगत करवाएंगे।